फैक्ट चेक: भारत में बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का दावा, बांग्लादेश की वीडियो को भारत के नाम पर किया जा रहा वायरल

  • बांग्लादेश की घटना वायरल
  • मुस्लिम शख्स को तमाचे मारने का वीडियो
  • जानें क्लिप की पूरी सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-13 11:57 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स सफेद कुर्ता और टोपी पहने बुजुर्ग को तमाचे मार रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर ये दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के ट्रेन वाले बुजुर्ग का मामला शंत नहीं हुआ कि अब एक और वीडियो आ गया। दरअसल, कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में धुले एक्सप्रेस ट्रेन में एक 72 साल के अशरफ अली सय्यद हुसैन नामक बुजुर्ग को लोगों ने खूब पीटा था। जानकारी के मुताबिक, लोगों को बुजुर्ग पर बीफ ले जाने की आशंका थी।

यह भी पढ़े -एक ही टॉयलेट में फंसे तेंदुए और कुत्ते कि तस्वीर वायरल, रिवर्स सर्च में पता लगी सच्चाई

क्या हो रहा है वायरल?

‘Mas Baba’ नामक सोशल मीडिया यूजर ने ये वीडियो शेयर कर लिखा- महाराष्ट्र के ट्रेन वाले बुजुर्ग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ये दूसरा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक विशेष समाज का आदमी मुस्लिम बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रहा है? अब इस तरह की वीडियो देखकर दर्द नही होता क्युकी अब देखते ही रहते हैं? मुस्लिम बुजुर्ग की दाढ़ी नोची तमाचा मारा टोपी सर से गिरा दिया। विशेष समाज पागल हो चुका है? ये क़ायर जो भी है बहुत नींच और गिरा हुआ इंसान है।


यह भी पढ़े -जन्माष्टमी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारकाधीश मंदिर जाने का दावा, रिवर्स सर्च में पता चली वीडियो की सच्चाई

क्या है वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें एक बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट मिली जिसका नाम ‘itvbd’ है। इस वेबसाइट पर 9 सितंबर 2024 को अपलोड की गई एक रिपोर्ट मिली। इससे मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना बांग्लादेश की है। यहां जिस बुजुर्ग की पिटाई हो रही है उनका नाम अब्दुर राशिद बताया जा रहा है। साथ ही, जो शख्स पिटाई कर रहा है उसका नाम शाओन मोल्ला है। रिपोर्ट के अनुसार, शाओन मोल्ला बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फारुख होसेन मोल्ला का बेटा है। साथ ही, ब्दुर राशिद को बांग्लादेश के 'मुक्तियोद्धा संसद' नामक संगठन का पूर्व जिला कमांडर बताया जा रहा है। मोल्ला ने अब्दुर राशिद पर चोरी और धांधलेबाजी के आरोप लगाए थे। इससे ये साफ होता है कि वायरल दावा झूठा है। असल में ये क्लिप भारत की नहीं बल्कि बांग्लादेश की है।

इतना ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के मीडिया संस्थान ‘जमुना टीवी’ ने वायरल वीडियो को शेयर किया था। यहां भी उसी तरह की जानकारी दी गई है।

 Full View

यह भी पढ़े -दुकान के बाहर झंडा लगाने से इनकार करने पर ट्रोल हुआ मुस्लिम शख्स, रिवर्स सर्च में पता चली वायरल पोस्ट की सच्चाई

Tags:    

Similar News